बोरिस जॉनसन के इस्तीफ़े के बाद ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनाक बेहद आगे हैं और कहा जा रहा है कि वह पीएम बनने के बेहद नजदीक पहुंच गए हैं। दूसरे राउंड की वोटिंग में 101 वोट पाकर शीर्ष पर रहे। पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनाक ने कंजरवेटिव पार्टी के नेता चुने जाने के लिए पहले राउंड के मतदान में सबसे अधिक वोट हासिल किए थे। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि जॉनसन के बाद अब किसी भारतीय मूल के व्यक्ति के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएँ ज़्यादा हो गई हैं।
ब्रिटेन के पीएम बनने के और क़रीब पहुँचे भारतीय मूल के ऋषि सुनाक
- दुनिया
- |
- 14 Jul, 2022
भारतीय मूल के ऋषि सुनाक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के और क़रीब पहुँच गए हैं। दूसरे राउंड की वोटिंग में वह शिखर पर रहे। जानिए, आख़िर वह पीएम पद के इतने क़रीब कैसे पहुँचे और वह कौन हैं।

सुनाक के राजकोष के चांसलर या सामान्य अर्थों में कहें तो वित्तमंत्री के रूप में इस्तीफा देने के साथ ही बोरिस जॉनसन की सरकार संकट में आ गई थी। सुनाक के इस्तीफ़े के बाद एक एक कर कई मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफ़ा दे दिया। और फिर आख़िर में बोरिस जॉनसन को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा।