चीनी शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस की तरह का ही एक नया वायरस ढूंढा है। नियोकोव नाम का यह वायरस दक्षिण अफ्रीका में चमगादड़ों के बीच फैलता है। लेकिन वैज्ञानिकों ने कहा है कि भविष्य में यह मनुष्यों के लिए ख़तरा पैदा कर सकता है। यह ख़तरा कैसे पैदा कर सकता है, यह जानने से पहले यह जान लीजिये कि इस मामले में डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन का क्या कहना है।