ट्रंप प्रशासन की एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है। जिस हमास को वर्षों पहले अमेरिका ने आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है उसी के साथ ट्रंप प्रशासन की वार्ता की ख़बरें हैं। अमेरिकी समाचार वेबसाइट Axios ने बुधवार को रिपोर्ट दी है कि ट्रंप प्रशासन ग़ज़ा में बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के प्रयास में है और इसी संभावना को लेकर इसने हमास के साथ गुप्त वार्ता की है।