अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दक्षिण कोरिया और जापान से आयात पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की है, जिससे दुनिया भर के कारोबार में नई हलचल मच गई है। इस नीति का उद्देश्य अमेरिकी हितों को बढ़ावा देना और घरेलू उद्योगों को संरक्षण प्रदान करना बताया गया है। हालांकि, इस कदम से दोनों एशियाई देशों के साथ व्यापारिक तनाव बढ़ने की आशंका है, जो ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में बड़े निर्यातक हैं।