अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार वार्ता को तब तक के लिए खारिज कर दिया है, जब तक कि दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर चल रहा विवाद हल नहीं हो जाता। यह बयान ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय आयात पर टैरिफ को दोगुना करने के फैसले के बाद आया है। इससे भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में तनाव और बढ़ गया है। ट्रंप ने यह क़दम भारत के रूस से तेल आयात को लेकर उठाया है।