अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील से होने वाले सभी आयात पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके जवाब में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डिसिल्वा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि ब्राजील किसी भी तरह के "हस्तक्षेप" या "नियंत्रण" को स्वीकार नहीं करेगा। इसके अलावा, ट्रंप ने सात अन्य देशों अल्जीरिया, इराक, लीबिया, श्रीलंका, फिलीपींस, मोल्दोवा और ब्रुनेई पर भी नए टैरिफ की घोषणा की है। ये टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे।