तुर्की और सीरिया में भूकंप के झटके से बड़ी त्रासदी आई है। इन दोनों देशों में अब तक कम से कम 5000 लोगों की मौत हो चुकी है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि हजारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गईं। सोशल मीडिया पर अब जो तसवीरें आ रही हैं उसमें बेहद भयावह नज़ारे दिख रहे हैं। तुर्की प्रशासन का कहना है कि अभी तक कम से कम 5600 इमारतें गिर चुकी हैं। तबाही का ऐसा ही मंजर सीरिया में भी देखने को मिला है।