तुर्की और सीरिया में भूकंप के झटके से बड़ी त्रासदी आई है। इन दोनों देशों में अब तक कम से कम 5000 लोगों की मौत हो चुकी है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि हजारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गईं। सोशल मीडिया पर अब जो तसवीरें आ रही हैं उसमें बेहद भयावह नज़ारे दिख रहे हैं। तुर्की प्रशासन का कहना है कि अभी तक कम से कम 5600 इमारतें गिर चुकी हैं। तबाही का ऐसा ही मंजर सीरिया में भी देखने को मिला है।
जानिए, पिछले दो दशकों में सबसे भयावह भूकंप के झटके कहाँ आए
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
तुर्की में आए भूकंप ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया है। जानिए, इसका कितना असर हुआ है और इससे पहले कहाँ कितना घातक भूकंप के झटके आए।

वहाँ कल से आज तक अब तक भूकंप के पाँच झटके आ चुके हैं। तुर्की और सीरिया में सोमवार को सबसे पहले 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। अब तक जो मरने वालों की संख्या आई है उसमें और भी इजाफा होने की आशंका है, क्योंकि बचाव दल अभी भी मलबे से लोगों को निकालने का अभियान जारी रखे हुए है।