यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध के बाद पहली बार शांति बहाल होने के आसार लगने लगे हैं। रूस ने कहा है कि यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते के कुछ हिस्सों पर सहमति बनने के क़रीब है। ऐसा इसलिए है कि यूक्रेन ने एक समझौते के लिए संभावित तरीक़े का संकेत दिया है। यही वजह है कि क़रीब तीन सप्ताह से चल रहे युद्ध के ख़त्म होने की उम्मीद बढ़ गई है।