यूक्रेन पर रूसी हमले को तीन हफ्ते होने जा रहे हैं। हालात बदतर बने हुए हैं। रूसी फौजें कीव के एकदम नजदीक पहुंच गई हैं। यूक्रेन की राजधानी में कत्ले आम जारी है।

*यूक्रेन के डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर पर आज 8 मिसाइलें दागी गईं। यह ट्रेनिंग सेंटर लिविवि ओब्लास्ट में है।लविवि क्षेत्रीय प्रशासन के अनुसार, रूसी सेना ने आज 13 मार्च को सुबह इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर कम से कम आठ मिसाइलें दागीं। कीव इंडिपेंडेंट ने कहा कि अभी तक हताहत लोगों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।