खालिस्तानी समर्थकों ने अब अमेरिका में भी भारतीय दूतावास को निशाना बनाया है। सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में रविवार को खालिस्तानी अलगाववादियों द्वारा कथित तौर पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई। इस घटना की संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश विभाग ने निंदा की और इसे एक आपराधिक घटना बताया है।