अमेरिका में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 20 लाख से ज़्यादा हो गई है। वहाँ क़रीब 1 लाख 13 हज़ार मौतें हुई हैं। अभी भी क़रीब 20 हज़ार पॉजिटिव केस हर रोज़ आ रहे हैं। आख़िर अमेरिका में इतने संक्रमण के मामले क्यों आ रहे हैं कि दूसरा कोई देश इसके आसपास भी नहीं है? क्या यह इसलिए है कि अमेरिका में जाँच काफ़ी ज़्यादा हो रही है और दूसरे देशों में काफ़ी कम? या फिर सिर्फ़ ट्रंप प्रशासन की विफलता का यह नतीजा है?