शादी की दर में गिरावट क्यों आई? क्या आर्थिक तंगी की वजह से या फिर पैसे बचाने के लिए बिना शादी ही साथ जीवन बिताने को तरजीह देने के कारण? जब 2018 में स्थिति ऐसी थी तो कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद आर्थिक हालात बेहद बिगड़ने पर अब क्या होगा?
1946 और 1980 के बीच शादी करने की दर में तमाम उतार-चढ़ाव जारी रहा, लेकिन 1980 के बाद से इसमें लगातार गिरावट आ रही है। वैसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था में भी गिरावट आ रही है। लेकिन अब एक बहुत बड़ा संकट सामने है। कोरोना वायरस महामारी का संकट।