प्रतिष्ठित मीडिया फोर्ब्स की एक स्टोरी का शीर्षक है- 'क्या आप अमेरिका छोड़ना चाहते हैं? कौन से देश अमेरिकियों का खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं?' वाशिंगटन पोस्ट जैसे प्रतिष्ठित अमेरिकी अख़बार की एक स्टोरी का शीर्षक है- 'विदेश जाने का सपना देख रहे हैं? 5 देशों में प्रवास करने के लिए क्या करना होगा।'
ट्रंप की जीत के बाद कई अमेरिकी अपना देश ही क्यों छोड़ने लगे?
- दुनिया
- |
- 13 Nov, 2024
भारतीय जिस अमेरिका में बसना चाहते हैं उसको ही अमेरिकी छोड़ क्यों रहे? जानिए, अमेरिका के प्रतिष्ठित अख़बारों ने इसको लेकर क्या लिखा है।

तो सवाल है कि आख़िर अमेरिका में ऐसा क्या हो गया कि अमेरिकी मीडिया को यह लिखना पड़ रहा है कि 'क्या आप अमेरिका छोड़ना चाहते हैं?' आख़िर वहाँ के बड़े-बड़े अख़बार उन देशों की सूची क्यों छाप रहे हैं जहाँ अमेरिकियों को प्रवास करना बेहतर होगा? ऐसी हालत उस देश की कैसे हो गई जहाँ आप्रवास करने या बसने के लिए भारत जैसे देशों के लोग सपने देखते हैं और 'डंकी रूट' अपनाने से भी नहीं हिचकिचाते, उस देश के ही नागरिक पलायन करने लगे हैं?