इसराइल ग़ज़ा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के ख़िलाफ़ हमला कर रहा है तो ईरान क्यों प्रतिक्रिया कर रहा है? क्या हमास, हिजबुल्लाह के बहाने असली निशाना ईरान है? आख़िर इसराइल ईरान में क्या चाहता है? क्या वह यह चाहता है कि मध्य पूर्व में इसराइल और अमेरिका का विरोध करने वाला कोई नहीं हो और वे अपनी मनमानी कर सकें? तो क्या फ़िलहाल जो मध्य पूर्व में हो रहा है उसका संबंध ईरान में रिजिम यानी सत्ता में बदलाव से है? और यदि ऐसा है तो क्या उसके लिए यह इतना आसान है?
हिजबुल्लाह बहाना है, इसराइल का निशाना ईरान में सत्ता परिवर्तन है?
- दुनिया
- |
- 3 Oct, 2024
इसराइल लगातार हिजबुल्लाह के ख़िलाफ़ लेबनान में और वहाँ की राजधानी बेरुत में कर रहा है। ऐसा करने के पीछे असली वजह क्या है? ईरान ने मिसाइल से हमला क्यों किया? आख़िर ईरान से क्या संबंध है?

इन सवालों पर जवाब पाने से पहले यह जान लें कि हाल में आख़िर मध्य पूर्व में हुआ क्या है। ताज़ा तनाव तब शुरू हुआ जब कुछ हफ़्ते पहले इसराइल ने लेबनान में पेजर विस्फोट से हिजबुल्ला को निशाना बनाया। इसके बाद वॉकी-टॉकी विस्फोट किए। दो सप्ताह के हवाई हमलों और पिछले सप्ताह हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद तनाव और बढ़ गया। हवाई हमलों ने कई हिजबुल्लाह कमांडरों को खत्म कर दिया है, जबकि लगभग 1000 नागरिकों की मौत हो गई है और दस लाख लोगों को अपने घरों से भागने पर मजबूर होना पड़ा है। इसराइल ने कथित तौर पर लेबनान के अंदरुनी क्षेत्रों में जमीनी अभियान तक शुरू कर दिया। इसी बीच ईरान ने बड़ा धमाका किया।