कोरोना वायरस नहीं कर रहा सबके साथ एक जैसा व्यवहार
कोई भी बीमारी लोगों की जाति, धर्म, रंग या नस्ल नहीं जानती, मगर वह कमज़ोरों पर सबसे ज़्यादा वार करती है। अमेरिका में इसीलिए काले लोग सबसे अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो रहे हैं और मर भी रहे हैं। इसलिए नहीं कि उनका रंग काला है बल्कि इसके सामाजिक-आर्थिक कारण हैं। भारत में अगर कोरोना ज़्यादा फैला तो यही ट्रैंड देखने को मिलेगा।