हजारों मेडिकल छात्रों को कोर्स या दुनिया छोड़ने की नौबत क्यों आ रही?
जिस मेडिकल की पढ़ाई करोड़ों छात्रों का सपना होता है, उसमें प्रवेश के बाद बीच में ही बड़ी संख्या में पढ़ाई छोड़ना क्यों पड़ रहा है? आख़िर क्यों कई छात्र आत्महत्या कर ले रहे हैं? दिवेश गर्ग आत्महत्या को क्यों मजबूर हुए?