अमेरिकी राजनीति में एक नया मोड़ आया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के क़रीबी रहे, टेस्ला और स्पेसएक्स जैसे दिग्गज उद्यमों के मालिक एलन मस्क अब उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं। 5 जुलाई 2025 को मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की। यह ऐलान अमेरिका के 250वें स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन बाद हुआ, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। लेकिन सवाल यह है कि क्या अमेरिका की राजनीति में तीसरी पार्टी के लिए कोई जगह है जो रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों में बँटी हुई है?
अमेरिका में तीसरी पार्टी के लिए बंद दरवाज़ा खोल पायेंगे मस्क?
- विश्लेषण
- |
- |
- 8 Jul, 2025

एलन मस्क की नई “अमेरिका पार्टी” क्या अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली में तीसरी पार्टी को जन्म दे सकती है? जानिए उसके असर, चुनौतियाँ, और संभावित भविष्य।
मस्क की नई पार्टी
4 जुलाई 2025 को अमेरिका ने अपना 250वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। उसी दिन एक विवादास्पद बिल, 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल', पास हुआ, जो रक्षा और सीमा सुरक्षा पर खर्च बढ़ाता है, और कल्याणकारी कार्यक्रमों में कटौती करता है। ख़ासकर स्वास्थ और शिक्षा पर होने वाले सरकारी खर्च में कमी आ सकती है। एलोन मस्क ने इस बिल को 'पागलपन भरा खर्च' करार दिया था। उनका दावा है कि यह अमेरिका का कर्ज 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा सकता है। मस्क ने अपने वादे के मुताबिक X प्लेटफॉर्म पर 'अमेरिका पार्टी' के गठन की घोषणा की।