अमेरिकी राजनीति में एक नया मोड़ आया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के क़रीबी रहे, टेस्ला और स्पेसएक्स जैसे दिग्गज उद्यमों के मालिक एलन मस्क अब उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं। 5 जुलाई 2025 को मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की। यह ऐलान अमेरिका के 250वें स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन बाद हुआ, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। लेकिन सवाल यह है कि क्या अमेरिका की राजनीति में तीसरी पार्टी के लिए कोई जगह है जो रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों में बँटी हुई है?