डोनाल्ड ट्रंप ने गाज़ा में युद्धविराम का दावा करते हुए कहा कि नरसंहार अब समाप्ति की ओर है। क्या यह वास्तव में शांति की शुरुआत है या एक और राजनीतिक चाल? जानिए ताज़ा हालात और प्रतिक्रियाएं। आशुतोष की बात कार्यक्रम में।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।