महाराष्ट्र की राजनीति में अब ये कहा जाने लगा है कि कब कौन किसके साथ चला जाये ये कहना मुश्किल है लेकिन राज्य की राजनीति में पिछले पचास साल से राज कर रहे ठाकरे और पवार घराने में फिर से मिलन की बयार बह रही है। कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों के ही भीतर दोनों परिवारों के मिलन की औपचारिक घोषणा हो जायेगी। क्योंकि दोनों तरफ ही मन बन गया है बस हाथ मिलाना बाकी हैं। आइये देखते हैं कितने जरुरी है ये दोनों परिवार औऱ इनके मिलन का कितना असर होगा महाराष्ट्र की राजनीति पर। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे-पवार ब्रांड खत्म नहीं हो सकते। उन्होंने यह बात एक मराठी न्यूज पोर्टल के कार्यक्रम में वार्तालाप के दौरान कही।