बिलावल ने यह भी जोड़ा कि अमेरिका की मदद से दोनों देशों के बीच कश्मीर, जल बँटवारे और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। और इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस पर एक विवादित बयान दे दिया है।
इन सब घटनाक्रमों के बीच माना जा रहा है कि ट्रंप का झुकाव पाकिस्तान की तरफ़ है। इसको उस घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद विरोधी समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है।