डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पाक तनाव और संघर्षविराम में इतना इंटरेस्ट क्यों लिया? क्या इस वजह से कि ट्र्ंप के परिवार का पाकिस्तान में बहुत कुछ दाँव पर लगा है और पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ व्यापारिक संबंध है? ख़बर है कि ट्रंप के परिवार की एक ऐसी कंपनी में 60 फीसदी हिस्सेदारी है जिसने पाकिस्तान क्रिप्टोकरेंसी काउंसिल से सौदा किया है। इस सौदे की क्या अहमियत है, यह इससे समझा जा सकता है कि सौदे की बातचीत करने पहुँची उस कंपनी की टीम का खुद पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने न सिर्फ़ व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया था, बल्कि उनकी शहबाज़ शरीफ़ के साथ बैठक भी कराई थी। रिपोर्टों में ऐसे ही ट्रंप के क़रीबियों के और भी बड़े व्यापारिक हित की ख़बरें सामने आई हैं। ये घटनाक्रम भारत-पाक तनाव से पहले के हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सैन्य कार्रवाई के बाद बढ़ गया। और इसी के साथ वैश्विक कूटनीति में एक अप्रत्याशित मोड़ आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाक तनाव को शांत करने और युद्धविराम की घोषणा करने में सक्रिय भूमिका निभाने का दावा किया।