राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कथित तौर पर काले कारनामों को समेटे हुई एक लाल डायरी चुनाव चर्चा में है। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी सीकर की रैली में लाल डायरी का ज़िक्र कर स्थानीय नेताओं को टूलकिट दे गये हैं। उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने की अपनी योजना को लाल डायरी के सामने कर दिया है। उनका कहना है कि मोदीजी को लाल सिलेंडर, लाल टमाटर और इसके कारण लाल हो रही जनता को जवाब देना चाहिए। हैरानी की बात है कि लाल डायरी के मुद्दे पर गहलोत को सचिन पायलट का भी साथ मिला है जिनका कहना है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है लिहाजा फालतू के विषय उठा रही है।
राजस्थान में होगा लाल डायरी बनाम लाल सिलेंडर!
- विश्लेषण
- |
- |
- 29 Jul, 2023

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुद्दा क्या होगा? क्या यह लाल डायरी बनाम लाल सिलेंडर होने वाला है? जानिए, चुनाव कैसे रोचक हो गया है।
चैनल के सर्वे में 46 फीसद लोगों का कहना है कि लाल डायरी से इसके खोजी कांग्रेस विधायक राजेन्द्र गुढ़ा को लाभ होगा जबकि 45 फीसद की राय उलट है। बीजेपी लाल डायरी के बड़े बड़े कट आउट के साथ मोर्चे निकाल रही है तो कांग्रेस ने राजेन्द्र गुढ़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया है। इस बीच पता चला है कि जांच एजेंसियाँ लाल डायरी का पता लगाने में जुट गयी हैं। हैरानी की बात है कि राजेन्द्र गुढ़ा मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद भी लाल डायरी का राज बाहर नहीं ला रहे हैं, बीजेपी का कहना है कि लाल डायरी का राज कांग्रेस की हार के बाद ही सामने आएगा।