राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कथित तौर पर काले कारनामों को समेटे हुई एक लाल डायरी चुनाव चर्चा में है। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी सीकर की रैली में लाल डायरी का ज़िक्र कर स्थानीय नेताओं को टूलकिट दे गये हैं। उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने की अपनी योजना को लाल डायरी के सामने कर दिया है। उनका कहना है कि मोदीजी को लाल सिलेंडर, लाल टमाटर और इसके कारण लाल हो रही जनता को जवाब देना चाहिए। हैरानी की बात है कि लाल डायरी के मुद्दे पर गहलोत को सचिन पायलट का भी साथ मिला है जिनका कहना है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है लिहाजा फालतू के विषय उठा रही है।