असम कांग्रेस ने जुबीन गर्ग की अचानक मृत्यु पर सनसनीखेज दावा किया है। विपक्ष के नेता देबब्रत साइकिया ने अपने पत्र में दावा किया है कि जुबीन गर्ग की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और इसमें एक षड्यंत्र की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि घटनक्रमों से 'सिस्टेमेटिक प्लानिंग' का संकेत मिलता है। साइकिया ने इस जाँच को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के किसी सेवारत या सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर केंद्रीय जाँच ब्यूरो से जाँच कराने की मांग की है।