बिहार विधानसभा चुनाव में 354 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जब राजनीति में अपराधी हावी हों तो राज्य में अपराध रोकने की बात कैसे संभव है?
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक


















