ऐसे वक्त में जब लोग ज्यादा से ज्यादा और ज्यादा जगह से पैसा कमाना चाहते हैं, बिहार के एक शिक्षक ने नायाब मिसाल पेश की है। यह मिसाल पेश करने वाले शिक्षक का नाम डॉ. ललन कुमार है।
प्रोफेसर ने लौटाए तनख्वाह में मिले 23.82 लाख रुपए, लेकिन क्यों?
- बिहार
- |
- 7 Jul, 2022
मुजफ्फरपुर के नीतीश्वर कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ललन कुमार ने तनख्वाह में मिले 23,82, 228 रुपये वापस कर दिए। इसके पीछे क्या वजह है?

डॉ. ललन कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर के नीतीश्वर कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। डॉ. कुमार ने उन्हें तनख्वाह के रूप में मिले लगभग 24 लाख रुपए सिर्फ इसलिए लौटा दिए क्योंकि पिछले 33 महीने में कोई भी छात्र उनकी कक्षा में पढ़ने के लिए नहीं आया। वह हिंदी के शिक्षक हैं।