बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनता दल ने 144 सीटों पर लड़कर सर्वाधिक 23.1 प्रतिशत मत प्राप्त किये और इसे सर्वाधिक 75 सीटें मिली हैं। दूसरी ओर महज एक सीट पीछे रही बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़कर 19.5 प्रतिशत वोट के साथ 74 सीटें जीती हैं। इसलिए बड़े दलों में उसका स्ट्राइक सबसे बेहतर माना जा सकता है।

इन चुनाव परिणामों के बाद बिहार में नीतीश कुमार के एक बार और मुख्यमंत्री बनने पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के सभी बड़े नेता यह कहते आये हैं कि मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही बनेंगे चाहे जनता दल की सीटें कम ही क्यों न आएं। लेकिन बीजेपी के कुछ नेता खुलकर बयान देने लगे हैं कि मुख्यमंत्री पद पर विचार किया जाएगा।