loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/@GemsOfBooks

बिहार: क्लास-7 के प्रश्न-पत्र में कश्मीर को अलग देश बताया!

नीतीश सरकार में हाल तक साथ रही बीजेपी ने अब बिहार की शिक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बिहार के स्कूलों में कक्षा 7 के एक सवाल को लेकर घेरा है। उन्होंने ट्विटर पर जो स्क्रीनशॉट साझा किए है उसमें कथित तौर पर एक ऐसा प्रश्न है जिसमें कश्मीर को भारत से अलग देश बताया गया है। इससे एक नया विवाद छिड़ गया है।

दरअसल, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने कक्षा 1-8 के छात्रों के लिए 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मध्यावधि परीक्षा आयोजित की थी। अंग्रेजी परीक्षा में कक्षा 7 के छात्रों से कथित तौर पर पूछा गया था, 'What are the people of the following countries called?' इसका हिंदी तर्जुमा होगा, 'निम्न देशों के लोगों को क्या कहा जाता है?'

ताज़ा ख़बरें

पश्न पत्र में चीन के उदाहरण का हवाला दिया और पूछा गया 'जैसा कि चीन के लोगों को चीनी कहा जाता है, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत के लोगों को क्या कहा जाता है?'

एक रिपोर्ट के अनुसार यह सवाल कथित तौर पर अररिया, किशनगंज और कटिहार ज़िले के छात्रों से पूछा गया था।

इसी को लेकर बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि यह मामला एक साज़िश है और उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से इसकी जाँच कराने की मांग की है।

बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने ट्वीट किया है, 'बिहार शिक्षा बोर्ड में 7वीं कक्षा का प्रश्न कश्मीर को एक अलग देश के रूप में वर्गीकृत करता है! यह मानवीय त्रुटि नहीं बल्कि वफादारी की और वैचारिक त्रुटि है! क्योंकि आपकी सत्ता में राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियाँ हैं जिन्होंने 370 को निरस्त करने का विरोध किया, सर्जिकल स्ट्राइक पर संदेह किया, पुलवामा पर पाक को क्लीनचिट दी।'

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया पर प्रश्न-पत्र की तसवीर साझा की और कहा, '...बिहार सरकार अभी भी मेरी चिंता पर चुप है कि वे कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं। यह सवाल स्वयं कहता है कि बिहार सरकार के अधिकारी कश्मीर को नेपाल, इंग्लैंड, चीन और भारत के रूप में एक अलग देश मानते हैं।'

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि 'नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की अपनी इच्छा से इतने बेचैन हैं कि वे सातवीं कक्षा के बच्चों पर राष्ट्रविरोधी प्रश्नपत्र थोप रहे हैं।'

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार प्रधान शिक्षक एसके दास ने स्पष्ट किया, 'हमें यह (पेपर) बिहार शिक्षा बोर्ड से मिला है। सवाल यह पूछना था कि कश्मीर के लोगों को क्या कहा जाता है? लेकिन, इसमें गलती से पूछा गया कि कश्मीर देश के लोगों को क्या कहा? यह मानवीय भूल थी।' जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने इस मामले में कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें