बिहार में गुरुवार 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान हो रहा है।
बिहार के कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 121 पर गुरुवार यानी 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है। पहले चरण में 64 फीसदी से ज़्यादा मतदान हुआ। भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है। लेकिन प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने इसे त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है।
एनडीए और महागठबंधन की ओर से कई प्रमुख उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर से, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर से, तेजस्वी के भाई तेज प्रताप अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर महुआ से, भाजपा की मैथिली ठाकुर अलीनगर से और जेडीयू के अनंत सिंह मोकामा से चुनाव लड़ रहे हैं। अनंत फिलहाल आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जेल में हैं।
पहले चरण में लगभग 3.75 करोड़ मतदाता 18 जिलों के 121 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले चरण में जिन अठारह जिलों में मतदान हो रहा है उनमें पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगुसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर शामिल हैं। आगे अपडेट जानिएः
- चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64.66% मतदान हुआ। 18 जिलों में से बेगूसराय में सबसे ज़्यादा 67.32% मतदान हुआ, उसके बाद गोपालगंज में 64.96% और मुज़फ़्फ़रपुर में 64.635% मतदान हुआ। पटना ज़िले में 55.02% मतदान हुआ।
- बिहार में पहले चरण के मतदान में बाद शाम 5 बजे तक 60.13% मतदान हो चुका है। संकेत है कि इस बार पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत ज्यादा होगा। हालांकि चुनाव आयोग जब देर से अंतिम डेटा जारी करेगा, वही माना जाएगा।
- डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला किया गया है। वाहनों पर पथराव हुआ है। घटना लखीसराय में हुई। हालांकि स्थानीय पत्रकारों ने बताया है कि जनता ने उनके काफिले को रोक दिया। इसके बाद दोनों तरफ से आरोप लगे। लखीसराय सीट से चुनाव लड़ रहे सिन्हा ने दावा किया कि यह हमला आरजेडी समर्थकों ने किया है। जनता खोरियारी गांव में उनके जाने का विरोध कर रही थी। सिन्हा को किसी तरह की चोट नहीं लगी है। वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।
- इस संबंध में जो विडियो सामने आए हैं, उसमें सिन्हा की गाड़ी को घेरकर भीड़ नारे लगा रही है और उनके काफिले को आगे बढ़ने से रोकती दिखाई दे रही है। कई लोगों को 'मुर्दाबाद' के नारे लगाते और भाजपा नेता के काफिले को गाँव में घुसने से रोकते हुए सुना जा सकता है।
- मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस घटना के बाद बिहार के डीजीपी से कहा है कि वो शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें।
- बिहार विधानसभा में पहले चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक 42.31% मतदान हो चुका है। वोटिंग में अब तेज़ी आ रही है।
सपा ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर बिहार में बेइमानी का आरोप लगाया
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने कुछ वीडियो जारी करते हुए बिहार चुनाव में चुनाव आयोग और बीजेपी पर धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा- जनता बिहार में बेहद आक्रोशित है और भाजपा वोट चोर है के नारे लगा रही है, बूथ पर वोट डालने पहुंचे लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है। वीडियो में स्पष्ट सुना जा सकता है कि जनता क्या कह रही है, भाजपा बेइमानी से बिहार का चुनाव जीतना चाहती है, जबकि जनता भाजपा के बेहद खिलाफ है। भाजपा यही चुनाव डकैती का काम हर चुनाव में कर रही है, बेईमानी से चुनाव हथिया रही है, जबकि जनता का मूड भाजपा के खिलाफ हो चुका है, वोट डकैती, वोट चोरी, वोटर लिस्ट में हेरा फेरी तथा गुंडई एवं दबंगई से जनता को वोट डालने से रोकना यह सब भाजपा का खेल जनता देख रही है और भाजपा के खिलाफ जनविद्रोह की आंच जनता और युवाओं के अंदर धीरे-धीरे सुलग रही है। दूसरी तरफ बिहार के दानापुर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। - जाले विधानसभा में 3 घंटे बीत जाने के बाद भी बूथ संख्या 135 पर 8 नंबर बटन काम नहीं कर रहा है। इस बटन पर निर्दलीय डॉ मशकूर उस्मानी का चुनाव निशान बना हुआ है। उन्होंने चुनाव आयोग को सूचित किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने आरोप लगाया कि सब कुछ भाजपा के इशारे पर ही चल रहा है..!
- RJD ने आरोप लगाया है कि साहेबगंज-98 विधानसभा, जिला मुजफ्फरपुर में बूथ संख्या 147 पर वोटरों के पहुंचने से पहले वोट डाल दिए गए हैं। यानी वहां फर्जी या डुप्लीकेट मतदाताओं ने वोट डाले हैं। आरजेडी ने इस संबंध में चुनाव आयोग और बिहार के सीईओ को लिखा है कि ये लोकतंत्र का कैसा मज़ाक बनाया जा रहा है? फौरन कारवाई करें। संविधान का ऐसा भद्दा मज़ाक नहीं बनाया जाए।
धीमे मतदान और बिजली कटने पर चुनाव आयोग की सफाई
राजद ने आरोप लगाया कि महागठबंधन के मज़बूत बूथों पर "मतदान धीमा करने के इरादे से" बीच-बीच में बिजली काटी जा रही है। जानबूझकर धीमी वोटिंग कराई जा रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ये आरोप "पूरी तरह से निराधार और भ्रामक" हैं। बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुचारू रूप से हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। इस तरह के भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है।"तेजस्वी का नया वीडियो बयान, सभी वादों को दोहराया
आरजेडी ने तेजस्वी यादव का नया वीडियो बयान जारी किया है। तेजस्वी ने कहा- याद रखिए तेजस्वी की गारंटी ही आपकी खुशियों की गारंटी है! तेजस्वी की गारंटी से ही आपका परिवार आगे बढ़ेगा और खुशहाल, प्रगतिशील और सुरक्षित रहेगा! इधर-उधर की बातों पर ध्यान नहीं देना है, केवल सरकारी नौकरी, रोजगार, बदलाव, फैक्ट्री और बिहार में तीव्रगति से प्रगति के लिए ही मतदान करना है! आपको एवं आपके परिवार को कचोटने वाले मुद्दे ही वास्तविक मुद्दे हैं! उसके आगे कुछ नहीं देखना है! अगर आपको अपने बच्चों के लिए सरकारी नौकरी चाहिए, बिहार के लिए अच्छा भविष्य चाहिए, बिहार को अग्रणी राज्यों में शामिल करना है तो आपको भारी संख्या में मतदान केंद्र जाकर महागठबंधन के लिए वोट करना है! किसी भी प्रलोभन, बहकावे या भटकावे या लालच में आकर अपना जीवन बर्बाद ना करें! बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य बन चुका है, इसे आगे लाने के लिए नौकरी रोजगार अत्यावश्यक है! अपना बिहारी स्वाभिमान जगाएं और #तेजस्वी_सरकार बनाकर बिहार को आगे बढ़ाएं!
- पहले चरण के मतदान ने अब ज़ोर पकड़ा। पिछले दो घंटों में वोट डालने वालों की लाइन बूथों पर लंबी हुई। लेकिन पटना में अभी भी मतदान धीमा है। अभी तक 23 फीसदी मतदान हुआ है।
- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.65% मतदान हुआ।
●मतदान के दौरान पीएम मोदी की आज दो चुनावी जनसभा। करीब 11.30 बजे अररिया के फारबिसगंज और दोपहर लगभग 1.30 बजे भागलपुर की जनसभाओं को मोदी संबोधित करेंगे। मोदी ने एक्स पर इसकी सूचना देते हुए एनडीए के बहुमत का दावा किया है।
●पूर्व सीएम लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्य ने पटना में मतदान किया।
- पीएम मोदी ने बिहार के मतदाताओं से अपील की है कि वे वोट डालने जरूर जाएं। मोदी ने कहा- आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
- पहले चरण के मतदान से ठीक पहले, राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक वीडियो संदेश साझा किया। उन्होंने लोगों से "लोकतंत्र, संविधान और मानवता के हित में" मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मैं सभी मतदाताओं, खासकर पहली बार वोट डालने वाले जेन ज़ी, माताओं-बहनों, व्यापारियों, किसानों, दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासियों, हर आम नागरिक, कोचिंग के ज़रिए नौकरी की तैयारी कर रहे हर छात्र, अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हर मरीज़ और उसके परिवार और बिहार के हर योग्य मतदाता से अपील करना चाहता हूँ कि आप मतदान ज़रूर करें, हर हाल में मतदान ज़रूर करें।"