Bihar Elections 2025: बिहार में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार 11 नवंबर को एकाध घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा। 122 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
बिहार में अंतिम चरण के मतदान की यह तस्वीर मधुबनी से है। यह फोटो चुनाव आयोग ने मंगलवार को जारी की है
बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों को मिलाकर कुल 66.91 फीसदी मतदान हुआ। राज्य में 1951 में चुनाव होने के बाद से यह अब तक का सबसे ज़्यादा प्रतिशत मतदान हुआ है। इस चुनाव में महिलाओं ने रिकॉर्ड मतदान किया। महिलाओं का वोट प्रतिशत जहाँ 71.6 फीसदी रहा वहीं पुरुषों का यह प्रतिशत 62.8 फीसदी रहा। महिलाओं ने पहले चरण में 69.04 व दूसरे चरण में 74.03 फीसदी और पुरुषों ने पहले चरण में 61.56 फीसदी व दूसरे चरण में 64.1 फीसदी मतदान किया।
अंतिम चरण के मतदान में दोपहर 5 बजे तक ही मतदान का रिकॉर्ड टूट गया था। चुनाव आयोग के मुताबिक 5 बजे तक 67.14% वोटिंग हो चुकी थी। ये आंकड़ा काफी उत्साहजनक है। इस तरह पहले चरण के मुकाबले अंतिम चरण में मतदान का आंकड़ा और बढ़ गया। किशनगंज में सबसे ज्यादा 76.26 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद कटिहार (75.23 प्रतिशत), पूर्णिया (73.79 प्रतिशत), सुपौल (70.69 प्रतिशत) और पूर्वी चंपारण (69.31 प्रतिशत) का स्थान रहा। इस चरण में कुल 122 विधानसभा क्षेत्रों में अंतिम दौर का मतदान हुआ।
मामूली झड़प की एक घटना
बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग में हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। नवादा ज़िले के वारिसलीगंज इलाके में मंगलवार को एक मतदान केंद्र के पास विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई। नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया, "मतदान केंद्र से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई। इससे पहले 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में, 18 जिलों की 121 सीटों के लिए 64.66% मतदान हुआ था। यह बिहार में अब तक का सबसे ज़्यादा मतदान प्रतिशत है। 14 नवंबर को आने वाले नतीजों से पता चल जाएगा कि मतदान प्रतिशत ज्यादा रहने से किस राजनीतिक दल को फायदा हुआ।
बिहार में अंतिम चरण के मतदान में बाद दोपहर 5 बजे तक मतदान का रेकॉर्ड टूट गया। चुनाव आयोग के मुताबिक 5 बजे तक 67.14% वोटिंग हो चुकी थी। ये आंकड़ा काफी उत्साहजनक है। इस तरह पहले चरण के मुकाबले अंतिम चरण में मतदान का आंकड़ा और बढ़ गया।
मतदान के दौरान बिहार में एक प्रमुख राजनीतिक घटना हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विजय चौधरी, दीपक कुमार, अशोक चौधरी के साथ ललन सिंह के घर पहुंचे। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलें बढ़ गईं।
कई जगह से शिकायतें आईं। बगहा विधानसभा में आरजेडी और कांग्रेस का आरोप है कि जीविका दीदी बूथ नंबर 146 147 148 पर मतदाताओं पर भाजपा के लिए वोट करने का दबाव बना रही है।
बिहार के मंत्री और हरसिद्धि सीट से भाजपा उम्मीदवार कृष्णनंदन पासवान ने वोट डालने के बाद एनडीए की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "मैंने देवताओं के सामने माथा टेका और फिर वोट डाला। यह एक मशीन है, इसलिए कभी-कभी तकनीकी समस्या आ सकती है, लेकिन ज़्यादा देरी नहीं हुई।" उन्होंने कहा कि एनडीए 50,000 वोटों के अंतर से जीतेगा।
रक्सौल विधानसभा के बूथ संख्या 227 पर पहले 3 घंटे में केवल 105 वोट पड़े। विपक्ष का आरोप है कि जानबूझकर वोटिंग की गति धीमी कर दी गई। हालांकि बाद में गति तेज हो गई।
बिहार में पहले दो घंटे में 14.55% वोटिंग हुई। यह वोटिंग प्रतिशत बेहतर बताया गया। 20 जिलों में से गया उस समय 15.97% के साथ शीर्ष पर था, जबकि मधुबनी 13.25% के साथ सबसे नीचे था। RJD ने आरोप लगाया है कि मोतिहारी विधानसभा के बूथ नंबर 229, 230 में बूथ के अंदर जानबूझकर मतदाताओं को दिखा दिखाकर फोटो और चुनाव चिन्ह वाली पर्ची भाजपा पोलिंग एजेंट द्वारा बांटा जा रही है। आरोप है कि मोतिहारी के सभी बूथों से ऐसी ही शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
- कई विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू। मतदाताओं की ज्यादा भीड़ नहीं। सिर्फ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता ज्यादा नज़र आ रहे हैं।
- पीएम मोदी की अपीलः प्रधानमंत्री मोदी ने अंतिम चरण के मतदान में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने मंगलवार सुबह एक्स पर लिखा- बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।