बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों को लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज है। क्या एनडीए की सूनामी आएगी या महागठबंधन मचा देगा तहलका? पाँच वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने आकलन और ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर दी अपनी भविष्यवाणी।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।























