बिहार में अंतिम चरण के मतदान में अभी तक धांधली की बहुत शिकायतें आ चुकी है। लेकिन एफआईआर एक ही मामले में दर्ज की गई। आरजेडी ने मंगलवार को प्रमाण सहित मोतिहारी, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र, बगहा में चुनावी धांधली का आरोप लगाया। कांग्रेस ने भी इस तरह के आरोप लगाए हैं।
बिहार चुनावः बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायतें, अभी तक सिर्फ एक FIR
- बिहार
- |

- |
- 11 Nov, 2025

Bihar Elections Latest: बिहार में मंगलवार को अंतिम चरण के मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर बीजेपी वालों के खिलाफ धांधली की शिकायतें चुनाव आयोग से की गईं।। लेकिन सिर्फ मोतिहारी मामले में चुनाव आयोग की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बिहार में अंतिम चरण के मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगे हैं। ये फोटो मोतिहारी का है


.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)




















