Bihar Assembly Elections से पहले क्या भाजपा और राजद के सामने बड़ी चुनौतियाँ हैं, और जदयू और कांग्रेस अपनी स्थिति मज़बूत की हुई हैं? ऐसे में किस गठबंधन का पलड़ा भारी होगा?
भाजपा तो जैसे जैसे अपने पैरों पर खड़ा होने की जगह नीतीश कुमार के चेहरे के पीछे छुप रही है वैसे वैसे उसका स्वतंत्र ढंग से बिहार की राजनीति में बढ़ना थम गया है। खुद थक हार गए नीतीश कुमार अपनी पार्टी संभाल नहीं पा रहे हैं तो भाजपा को क्या सहारा देंगे।