बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के बारे में पिछले कुछ महीने से चर्चा थी कि वह सियासत में हाथ आजमाएंगे और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का दामन थामेंगे, वह चर्चा सच साबित हुई है। पांडेय ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार की उपस्थिति में जेडीयू की सदस्यता ले ली और अब उनका चुनाव लड़ना तय है।
बिहार: पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू में शामिल
- बिहार
- |
- 29 Mar, 2025
पांडेय ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार की उपस्थिति में जेडीयू की सदस्यता ले ली और अब उनका चुनाव लड़ना तय है।

फ़ोटो क्रेडिट- @Jduonline
इस मौक़े पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने कहा कि गुप्तेश्वर पांडेय ने लंबे समय तक पुलिस बल में सेवा दी है और उनके आने से जेडीयू को मजबूती मिलेगी। पूर्व डीजीपी पांडेय ने कहा कि उन्होंने पुलिस में रहकर हमेशा ही कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे गंभीरता से लेते थे।
जिस तरह पांडेय ने सुशांत मामले में नीतीश सरकार का पक्ष रखा था और मुंबई पुलिस पर निशाना साधा था, तभी यह साफ हो गया था कि पांडेय की चुनावी राजनीति में एंट्री होने जा रही है। क्योंकि वह उन दिनों बनाए गए ‘बिहार बनाम महाराष्ट्र’ के मुद्दे के चलते बिहार के लोगों में बन रहे इमोशन को देखकर बयान दे रहे थे। पूर्व डीजीपी पांडेय ‘रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी कर सके’ इस कमेंट के बाद चर्चा में आए थे।