बिहार के ढाका विधानसभा क्षेत्र में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 80 हज़ार मुस्लिम मतदाताओं को सूची से हटाने की कोशिश की गई है। वह भी बीजेपी के नाम और इसके लेटरहेड से। इन मतदाताओं को गैर-भारतीय नागरिक बताकर उनकी वोटिंग का अधिकार छीनने की कोशिश की गई। जिन मतदाताओं को हटाने के लिए नाम दिए गए हैं उनमें पंचायत सरपंच से लेकर शिक्षक और बूथ स्तर के एजेंट शामिल हैं। 'द रिपोर्टर्स कलेक्टिव' की जांच ने इस सनसनीखेज रिपोर्ट को सामने लाया है। न बीजेपी ने इन आरोपों का खंडन किया और न ही निर्वाचन आयोग ने कोई कार्रवाई शुरू की।
बिहार में वोट चोरी की साजिश: ढाका में बीजेपी के नाम पर 80 हज़ार मुस्लिम वोटरों को हटाने का खेल!
- बिहार
- |
- 29 Sep, 2025
बिहार के ढाका विधानसभा क्षेत्र में 80,000 मुस्लिम मतदाताओं को हटाने की कथित साजिश सामने आई है, जिसमें बीजेपी के नाम पर विवाद बढ़ा। विपक्षी दलों का बीजेपी पर हमला।

प्रतीकात्मक तस्वीर
ढाका विधानसभा क्षेत्र बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आता है। 'द रिपोर्टर्स कलेक्टिव' की जांच के अनुसार, ढाका विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से 78 हज़ार 384 मुस्लिम मतदाताओं को हटाने के लिए औपचारिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। ये शिकायतें दो स्तरों पर की गईं: एक बीजेपी के ढाका विधायक पवन कुमार जायसवाल के निजी सहायक के नाम पर और दूसरी बीजेपी के बिहार राज्य मुख्यालय के लेटरहेड पर। इन शिकायतों में दावा किया गया कि ये सभी मतदाता भारतीय नागरिक नहीं हैं, जो एक गंभीर और आपराधिक आरोप है।