प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब बिहार चुनाव में धारा 370, राम मंदिर का जिक्र किया तो तभी साफ हो गया था कि बिहार में बीजेपी के पास लोगों से वोट मांगने के लिए ऐसे ही मुद्दे बचे हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी 28 अक्टूबर की दरभंगा रैली में जब ये कहा, ‘सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। वो सियासी लोग जो हमसे तारीख़ पूछते थे, बहुत मजबूरी में अब वे भी तालियां बजा रहे हैं’, ऐसा कहकर उन्होंने शायद पार्टी के बाक़ी नेताओं के लिए भी इस चुनाव में राम मंदिर का जिक्र करने के लिए रास्ता खोल दिया।