आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ।
बिहार राजनीतिक समीकरणों का प्रदेश है। अब राजपूतों को खुश करने के लिए आनंद मोहन की रिहाई के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोशिश कर रहे हैं।
यह बात किसी और ने नहीं, खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही है कि वह गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया के मर्डर में मुजरिम करार दिए गए शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई में लगे हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि राजपूत जाति को खुश करने के लिए नीतीश कुमार ने यह कदम उठाने की घोषणा की है।
दिवंगत कृष्णैया 1985 बैच के बिहार कैडर के दलित आईएएस थे। 5 दिसंबर, 1994 को उन्हें हाजीपुर के एक सरकारी कार्यक्रम से मुजफ्फरपुर होते हुए गोपालगंज लौटने के दौरान उग्र भीड़ द्वारा घेरकर मार दिया गया था। उस समय यह आरोप लगा था कि आनंद मोहन और दूसरे लोगों ने भीड़ को इस जघन्य हत्या के लिए उकसाया था।
नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में आयोजित महाराणा प्रताप स्मृति समारोह में उस वक़्त यह बात कही जब उनके भाषण के दौरान आनंद मोहन की रिहाई को लेकर नारेबाजी होने लगी। नीतीश ने कहा कि आपलोगों को कुछ पता नहीं है, उनकी पत्नी से पूछ लेना हम क्या कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने नारा लगाने वालों से कहा, "चुप रहिए, ई सब की चिंता मत करें।"
कुछ दिनों पहले तक राजद कोटे से कृषि मंत्री रहे सुधाकर सिंह के साथ उनके तल्ख रिश्ते को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार से मनमुटाव के बाद कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिन्हें आपत्तिजनक माना गया और फिलहाल उन्हें अपनी ही पार्टी के नोटिस का जवाब भी देना है। सिंह का राजपूत समाज और खासकर कैमूर इलाके में काफी प्रभाव माना जाता है।
एक समय आनंद मोहन को नीतीश कुमार और जॉर्ज फर्नांडिस के नजदीक माना जाता था लेकिन हत्या और सज़ा सुनाए जाने के समय तब राज्य में आरजेडी का शासन था। इस मामले को नीतीश कुमार की उस बात से भी समझा जा सकता है जो उन्होंने सोमवार को राजपूत समाज के उस समारोह में कही। उन्होंने कहा, "राजनीति में वे कुछ भी करें लेकिन जब जेल गये थे तो जार्ज साहब के साथ हम सब उनसे मिलने जेल गये थे। उनके लिए हमेशा शुभकामना रही है। यह सब बात को बोलने की कोई जरूरत नहीं है। ये सब सोचना नहीं चाहिए कि आप लोग मांग कर रहे हैं इसीलिए हो रहा है।"
जदयू के सूत्र बताते हैं कि इससे पहले भी नीतीश कुमार आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद से उनके पति की रिहाई के बारे में बात कर चुके थे। समारोह में नारे लगाने वाली भीड़ शायद उसी वादे को याद दिला रही थी।
बिहार में कानून के जानकारों का कहना है कि चूंकि आनंद मोहन ने उम्रकैद में लगभग 18-19 वर्ष गुजार लिये हैं, इसलिए हो सकता है कि राज्य सरकार बेहतर आचरण के आधार पर उनकी रिहाई के लिए अपनी सहमति दे दे।
नीतीश कुमार के अलावा तेजस्वी यादव भी राजपूत समाज को अपनी ओर करने में लगे हुए हैं। तेजस्वी यादव ने तो अपनी पार्टी की 'एमवाई' वाली छवि को बदलने के लिए 'ए टू जेड' वाली पार्टी का नारा भी दिया है। कभी 'भूरा बाल साफ करो' के कथित नारे के लिए लालू प्रसाद से राजपूत समाज काफी खफा माना जाता था। उस नारे को बीते काफी दिन बदल गया है और राजनीति में नए समीकरण बनने के संकेत लगातार मिल रहे हैं।