नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। दो मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है। यह घोषणा पटना में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में की। एनडीए गठबंधन में जेडीयू को इतनी ही सीटें मिली हैं। कुछ दिन पहले ही एनडीए में सीट बँटवारा हो पाया है।