नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। दो मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है। यह घोषणा पटना में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में की। एनडीए गठबंधन में जेडीयू को इतनी ही सीटें मिली हैं। कुछ दिन पहले ही एनडीए में सीट बँटवारा हो पाया है।
जेडीयू ने जारी की 16 उम्मीदवारों की सूची, 2 मौजूदा सांसद बाहर
- बिहार
- |
- 24 Mar, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार की पार्टी ने बिहार में चुनाव लड़ने वाले अफने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जानिए, किनका पता कटा और किनको मिला टिकट।

एनडीए में काफी जद्दोजहद के बाद हफ़्ते भर पहले हुए सीट-बँटवारे समझौते के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा बिहार में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। गठबंधन में चिराग पासवान की पार्टी ने भी बाजी मारी है।