बिहार में रविवार को चुनाव प्रचार में 'ऑपरेशन सिंदूर' और युद्धविराम का मुद्दा छाया रहा। राहुल गांधी और पीएम मोदी ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। राहुल ने रविवार को बेगूसराय जिले में एक जनसभा में पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरने वाला और उद्योगपति मुकेश अंबानी व गौतम अडानी का रिमोट कंट्रोल बताया। राहुल ने दावा किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ट्रंप के एक फोन पर मोदी को 'पैनिक अटैक' हो गया था, जिससे पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव दो दिनों में ही ख़त्म हो गया। इधर, प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि जब पाकिस्तान में विस्फोट हो रहे थे तो पार्टी के ‘शाही परिवार’ की नींद उड़ गई थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार दोनों ही ऑपरेशन सिंदूर से अभी तक उबर नहीं पाए हैं।

बिहार में रविवार को ताबड़तोड़ चुनावी रैलियाँ हुईं। एनडीए की ओर से पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और नीतीश कुमार ने कांग्रेस और आरजेडी पर हमला किया तो महागठबंधन की ओर से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाला। बेगूसराय जिले में जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, "56 इंच की छाती होना मजबूत होने का प्रमाण नहीं है। महात्मा गांधी का कद छोटा था, लेकिन उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य को हरा दिया। वहीं, 56 इंच की छाती की बात करने वाले नरेंद्र मोदी को ट्रंप के फोन पर पैनिक अटैक हो गया। 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ट्रंप का फोन आया, और मोदी जी घबरा गए। ट्रंप ने कहा 'ऑपरेशन सिंदूर बंद करो', तो दो दिनों में ही पाकिस्तान के साथ युद्धविराम हो गया।" उन्होंने चुनौती दी कि अगर पीएम को हिम्मत है, तो बिहार की अपनी रैलियों में ट्रंप के दावे का खंडन करें।

ट्रंप के दावे पर विवाद

राहुल गांधी का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया दावों से जुड़ा है, जिन्होंने 50 बार से अधिक कहा है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को व्यापारिक दबाव से रोका था। राहुल ने कहा, "ट्रंप ने खुलेआम कहा कि उन्होंने मोदी को फोन कर युद्ध रोक दिया, लेकिन मोदी जी चुप हैं। यह भारत की संप्रभुता का अपमान है। अगर ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, तो वे इसका जवाब दें।" उन्होंने 1971 के युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा, 'इंदिरा गांधी को अमेरिका ने धमकी दी, लेकिन वे नहीं डरीं। उन्होंने जो करना था, किया। लेकिन ट्रंप के कहने पर मोदी जी ने ऑपरेशन रोक दिया।"

छोटे कारोबारियों का नुकसान

राहुल गांधी ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार के नोटबंदी और जीएसटी जैसे सभी बड़े फैसले छोटे कारोबारियों को बर्बाद करने और बड़े उद्योगों को फायदा पहुंचाने के लिए थे। अंबानी-अडानी जैसे लोग रिमोट से मोदी जी को कंट्रोल करते हैं।' उन्होंने बिहार के संदर्भ में कहा, "हम छोटे उद्योगों को मजबूत बनाना चाहते हैं। आपके फोन और टी-शर्ट पर 'मेड इन चाइना' की जगह 'मेड इन बिहार' लिखा होना चाहिए। लेकिन मोदी जी ऐसा नहीं कर सकते।"

तालाब में कूदे राहुल

राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान मछुआरों से मुलाक़ात की। मछुआरों से बात कर उनके काम से जुड़ी चुनौतियों और संघर्षों पर चर्चा की। इस दौरान वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी भी साथ रहे। राहुल गांधी ने तालाब में तैराकी की और मछलियाँ पकड़ीं। उनके तलाब में कूदने के इस वीडियो के वायरल होते ही, सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई। यूजर्स राहुल गांधी के इस वीडियो की तुलना कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए बनाई 'नकली यमुना' से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी के तलाब में नहाने की तारीफ कर रहे हैं, और प्रधानमंत्री के 'फिल्टर वाटर' से नहाने को लेकर तंज कस रहे हैं। 

चुनावी हेरफेर का आरोप

राहुल गांधी ने बिहार चुनाव पर भी सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया, "निर्वाचन आयोग ने महागठबंधन के समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए हैं। हमने इसका सबूत पहले दिया है और फिर देंगे। भाजपा-आरएसएस ने कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में चुनाव चुराए।" उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग ने बिहार में महागठबंधन समर्थकों के नाम हटाए। यह लोकतंत्र पर हमला है।"

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस पर पीएम का हमला

कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि जब पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे, तब पार्टी के 'शाही परिवार' की नींद उड़ गई थी। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार, दोनों ही ऑपरेशन सिंदूर से अभी तक उबर नहीं पाए हैं।

आरा की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज भारत आतंकवादियों को उनके ही ठिकानों पर खदेड़ देता है। हाल ही में हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। क्या हमने अपनी गारंटी पूरी नहीं की और आपके सामने इसे साबित नहीं किया? क्या हर भारतीय को अपने बहादुर सैनिकों पर गर्व नहीं होना चाहिए? लेकिन सेना की सफलता के बावजूद कांग्रेस और राजद इससे नाखुश दिख रहे हैं। जब पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे, तब कांग्रेस के 'शाही परिवार' की नींद उड़ गई थी। आज तक पाकिस्तान और कांग्रेस के नामदार, दोनों ही ऑपरेशन सिंदूर से उबर नहीं पाए हैं।"

'आरजेडी ने कांग्रेस से सीएम पद छीना'

प्रधानमंत्री ने आरा, भोजपुर और नवादा में आयोजित रैलियों में पीएम मोदी ने दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस के सिर पर 'कट्टा' रखकर अपने नेता तेजस्वी यादव को गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करवाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी तेजस्वी को सीएम फेस बनाना ही नहीं चाहती थी, लेकिन आरजेडी के दबाव में झुकना पड़ा।

आरा के विशाल रैली स्थल पर संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 'अंदरूनी खबर' का हवाला देते हुए कहा, 'मैं आपको एक राज बता रहा हूं। नामांकन वापसी से एक दिन पहले बंद कमरे में गुंडागर्दी हो रही थी। कांग्रेस आरजेडी के नेता को सीएम फेस बनाना नहीं चाहती थी, लेकिन आरजेडी ने कांग्रेस के कनपट्टी पर कट्टा रखकर सीएम पद चुरा लिया। उन्होंने घोषणा करवा ही ली।' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गठबंधन के घोषणापत्र और प्रचार में भी कांग्रेस को भरोसे में नहीं लिया गया।
पीएम मोदी ने महागठबंधन को 'जंगल राज' का प्रतीक बताते हुए कहा कि एनडीए एकजुट होकर बिहार के विकास के लिए काम कर रहा है, जबकि विपक्षी दलों के बीच आंतरिक कलह इतना बढ़ चुका है कि चुनाव के बाद वे 'एक-दूसरे के सिर फोड़ेंगे'। 

अमित शाह का हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुजफ्फरपुर, और वैशाली में चुनावी रैलियों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को सत्ता मिली तो बिहार में 'हत्या, अपहरण और रंगदारी' के तीन नए मंत्रालय बनाए जाएंगे। शाह ने कहा कि अगर एनडीए की सरकार बनी रहती है, तो बिहार को बाढ़मुक्त बनाने के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया जाएगा।