बिहार में बनी नीतीश-तेजस्वी सरकार को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। यह विवाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव से जुड़ा है। तेज प्रताप यादव के साथ एक सरकारी बैठक में उनकी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के पति शैलेश कुमार की तसवीर आने को बीजेपी ने मुद्दा बनाया है।
सरकारी बैठक में तेज प्रताप के जीजा जी का क्या काम: बीजेपी
- बिहार
- |
- 19 Aug, 2022
तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की सरकारी बैठकों को लेकर क्या विवाद हुआ है?

जबकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बैठक में उनके सलाहकार संजय यादव के मौजूद रहने को लेकर विवाद हुआ है।
तेज प्रताप यादव को नई सरकार में वन और पर्यावरण का महकमा मिला है। तेज प्रताप यादव ने 17 और 18 अगस्त को अपने महकमे के अफसरों के साथ बैठक की और इस बैठक की जो तसवीरें सामने आई उसमें मीसा भारती के पति शैलेश कुमार भी दिखाई दिए। बिहार बीजेपी ने पूछा है कि राज्य सरकार की बैठक में जीजा जी का क्या काम है।