कनाडाई नागरिकता को लेकर आलोचनाएँ झेलते रहे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अब कनाडाई पासपोर्ट को त्यागने की बात क्यों कह रहे हैं? वह अब क्यों कह रहे हैं कि भारत उनके लिए सब कुछ है?
अब भारतीय बनेंगे अक्षय कुमार, कनाडा की नागरिकता छोड़ेंगे
- सिनेमा
- |
- 24 Feb, 2023
अक्षय कुमार के पास कनाडा का पासपोर्ट है या नहीं? यह विवाद अब नहीं उठेगा। जानिए, आख़िर अक्षय कुमार ने ऐसा क्या कह दिया कि अब और पुष्टि की ज़रूरत ही नहीं।

अक्षय कुमार ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि वह पहले ही कनाडाई पासपोर्ट में बदलाव के लिए आवेदन कर चुके हैं। अक्षय कुमार ने आजतक पर 'सीधी बात' में एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें बुरा लगता है जब लोग उनके कनाडा की नागरिकता लेने का कारण जाने बिना कुछ कहते हैं। उन्होंने कहा, 'भारत मेरे लिए सब कुछ है... मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी पाया है, यहीं से पाया है। और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौक़ा मिला है। आपको बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं...।' तो सवाल है कि आख़िर वह वजह क्या है जो लोगों को पता नहीं है जिसके कारण उनको कनाडा की नागरिकता लेनी पड़ी? इस सवाल का जवाब बाद में, पहले यह जान लें कि उनकी नागरिकता को लेकर सवाल कैसे उठते रहे।