फ़िल्म- दरबानडायरेक्टर- बिपिन नाडकर्णीस्टार कास्ट- शारिब हाशमी, शरद केलकर, रसिका दुग्गल, फ्लोरा सैनी, हर्ष छाया
मालिक-नौकर के भरोसे-बलिदान को दिखाती है 'दरबान'
- सिनेमा
- |
- |
- 5 Dec, 2020

फ़िल्म 'दरबान' रवीन्द्रनाथ टैगोर की शॉर्ट कहानी 'खोकाबाबर प्रत्यवर्तन' (छोटे उस्ताद की वापसी) पर आधारित है। निर्देशक बिपिन नाडकर्णी द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'दरबान' ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ज़ी 5 पर रिलीज़ हो चुकी है।
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- ज़ी 5
रेटिंग- 3.5/5
गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की रचनाएँ सालों से निर्देशकों की पसंद रही हैं और उनकी कई रचनाओं पर फ़िल्में भी बन चुकी हैं। अब काफ़ी अरसे बाद फिर से दर्शकों के बीच रवीन्द्रनाथ टैगोर की शॉर्ट कहानी 'खोकाबाबर प्रत्यवर्तन' (छोटे उस्ताद की वापसी) पर आधारित फ़िल्म 'दरबान' बनी है। निर्देशक बिपिन नाडकर्णी द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'दरबान' ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ज़ी 5 पर रिलीज़ हो चुकी है। इस कहानी पर साल 1960 में उत्तम कुमार को लेकर बांग्ला फ़िल्म भी बन चुकी है और इसके बाद अब इसी कहानी पर आधारित हिंदी भाषा में 'दरबान' रिलीज़ हुई है। फ़िल्म में एक ज़मींदार और उनके वफ़ादार नौकर की कहानी को दिखाया गया है और इसमें लीड रोल में शारिब हाशमी, शरद केलकर, रसिका दुग्गल और फ्लोरा सैनी हैं। तो आइये जानते हैं कि क्या है फ़िल्म की कहानी।