भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर उग्र प्रदर्शन किया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस 6 लोगों की तलाश भी कर रही है। पुलिस की 6 टीमें इनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही हैं।
उधर, आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस हमले की जांच के लिए एसआईटी बनाने की मांग की है। इस मांग को लेकर सौरभ भारद्वाज दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए हैं।
सौरभ भारद्वाज ने अपनी याचिका में कहा है कि केजरीवाल के घर पर हुए हमले की स्वतंत्र, निष्पक्ष और तय समय में जांच होनी चाहिए।
बता दें कि बीजेपी की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर उग्र प्रदर्शन किया था।
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री आवास के मुख्य द्वार पर तोड़फोड़ की थी।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में झंडे और प्लेकार्ड लिए हुए थे जिनमें कश्मीरी पंडितों का अपमान करने का आरोप लगाया गया था। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उन्हें रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड को फांद कर मुख्यमंत्री के आवास तक पहुंच गए, वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने गेट पर रंग भी फेंक दिया और एक सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया था।
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता केजरीवाल के कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स से जुड़ी टिप्पणी को लेकर सड़क पर उतरे थे। केजरीवाल ने कुछ दिन पहले दिल्ली की विधानसभा में कहा था कि बीजेपी नेता इस फिल्म के पोस्टर लगा रहे हैं।
बीजेपी कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन के बाद पूरी आम आदमी पार्टी मैदान में उतर आई और कहा कि बीजेपी केजरीवाल को चुनाव में नहीं हरा पा रही है और इस तरह की हरकतों पर उतर आई है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है।