दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ रविवार को इंडिया गेट के पास सैकड़ों लोग, जिनमें सबसे ज्यादा युवक थे, प्रदर्शन करने उतरे। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां थामीं जिन पर लिखा था "स्मॉग से आजादी!" और "सांस लेना मुझे मार रहा है"। इस दौरान दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 370 के स्तर पर पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। दिल्ली में जेन ज़ी पहली बार साफ पर्यावरण के लिए प्रदर्शन करने पहुंचे।