दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र जारी करने के लिये बुलाई गई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने पिछले वादे पूरे किये हैं और वह आगे भी अपने वादों को पूरा करेगी।
दिल्ली: ‘आप’ का घोषणा पत्र जारी, स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम लाने का वादा
- दिल्ली
- |
- 4 Feb, 2020
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने पिछले वादे पूरे किये हैं और वह आगे भी अपने वादों को पूरा करेगी।

इस दौरान सिसोदिया ने केजरीवाल के गारंटी कार्ड का जिक्र किया। गारंटी कार्ड में दस बातों का वादा किया गया है। सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार गारंटी लेगी की कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिल सके, हर व्यक्ति के पीने के शुद्ध पानी की गारंटी, हर व्यक्ति के इलाज की गारंटी, 24 घंटे घरों में बिजली आने और 200 यूनिट तक के बिजली के बिल शून्य रहें और दिल्ली की कॉलोनियों में बिछे तारों के जंजाल से लोगों को मुक्ति दिलाने की गांरटी आम आदमी पार्टी की सरकार लेगी। सिसोदिया ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने पहली बार इन बातों की गारंटी लेने की बात कही है।