दिल्ली में हुए दंगों के दौरान एक ओर जहां दिल्ली पुलिस अपनी अक्षमता को लेकर सवालों के घेरे में है, वहीं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बॉर्डर पर तैनात रहकर शानदार काम किया है। दिल्ली में दंगों के दौरान 25 फ़रवरी को जब दंगाइयों की भीड़ दिल्ली के करावल नगर में रहने वाले लोगों के घरों में घुसना चाहती थी तो ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने दिल्ली की सीमा में घुसकर उन्हें खदेड़ दिया जबकि दिल्ली पुलिस ने इस बारे में सूचना दिये जाने के बाद भी क़दम उठाना ज़रूरी नहीं समझा।