दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले का मामला शांत भी नहीं हुआ कि अब फिर से उनके एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हंगामा हो गया। बीजेपी कार्यकर्ता बताने वाले एक शख्स ने सीएम के कार्यक्रम में नारेबाज़ी कर दी। सुरक्षा कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया। दो दिन पहले ही हुए उनपर हमले के बाद उनकी सुरक्षा काफ़ी बढ़ा दी गई है और कार्यक्रम स्थल पर काफ़ी एहतियात बरता गया। लेकिन जब शख्स ने नारेबाज़ी की तो कार्यक्रम स्थल पर असहज स्थिति पैदा हो गई और सुरक्षा कर्मियों में हलचल दिखी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को हुए हमले के बाद शुक्रवार को उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम गांधी नगर में आयोजित हुआ। मौक़ा था गांधी नगर में ‘वस्त्रिका 2025’ के उद्घाटन समारोह का। इसे होलसेल रेडीमेड गारमेंट डीलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था। बुधवार को हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था।
ताज़ा ख़बरें
चूँकि यह मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था तो इसके लिए कड़े सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए थे। यह सुरक्षा सामान्य से कहीं ज़्यादा इसलिए भी थी कि मुख्यमंत्री पर बुधवार को हमला हुआ था और इस वजह से उनकी सुरक्षा अब सीआरपीएफ़ के जवान कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बावजूद 60 वर्षीय प्रवीण शर्मा नाम के एक शख्स ने कार्यक्रम के दौरान नारे लगाए।

पुलिस का कहना है कि प्रवीण शर्मा गांधी नगर के अजीत नगर में केबल टीवी का व्यवसाय करते हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा, 'खुद को बीजेपी का 40 साल पुराना कार्यकर्ता बताने वाले प्रवीण शर्मा ने स्थानीय विधायक अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ नारे लगाए ताकि उनकी आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचे।' पुलिस के अनुसार, शर्मा बैरिकेड के पीछे एक गली में खड़े थे। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि शर्मा ने अरविंदर सिंह लवली के ख़िलाफ़ ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। इस हंगामे के बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया। डीसीपी प्रशांत गौतम ने दावा किया कि इस दौरान किसी भी वीआईपी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई।
कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शर्मा ने स्थानीय व्यापारियों के साथ भी तीखी बहस की थी, जिसके बाद उन्होंने नारे लगाने शुरू किए। हालाँकि, पुलिस ने अभी तक इस व्यक्ति के दावे की पुष्टि नहीं की है कि वह बीजेपी कार्यकर्ता है।
दिल्ली से और ख़बरें

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही

‘वस्त्रिका 2025’ कार्यक्रम के लिए गांधी नगर मार्केट को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। दुकानदार और व्यापारी अपनी दुकानों के शटर बंद करके बाहर बैठे रहे। कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सड़कों को रस्सियों और बांस की बल्लियों से रोका गया था और हर 50-60 फीट पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात थे। सीआरपीएफ़ कर्मियों ने मंच और उसके आसपास की सुरक्षा संभाली थी, जिसमें मंच तक जाने वाली सीढ़ियों पर भी कड़ी निगरानी रखी गई थी।

मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचने पर सुरक्षा और सख्त कर दी गई। यह कदम हाल के हमले के बाद उनकी सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उठाया गया था। सीआरपीएफ़ ने बुधवार रात से ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभाला है, और उन्हें ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

दो दिन पहले हुआ था सीएम पर हमला

यह हंगामा उस हमले के दो दिन बाद हुआ जब 20 अगस्त को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास पर ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ था। हमलावर की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी 41 वर्षीय राजेशभाई खिमजीभाई साकरिया के रूप में हुई। उसने मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारने और उनके बाल खींचने की कोशिश की थी। साकरिया को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, सार्वजनिक सेवक पर हमला और सार्वजनिक सेवक को बाधित करने के तहत मामला दर्ज किया गया। साकरिया ने पूछताछ में कहा कि वह अपने किसी रिश्तेदार की जेल से रिहाई के लिए मदद मांगने आया था।

मुख्यमंत्री के कार्यालय ने इस हमले को उनकी हत्या की सुनियोजित साजिश करार दिया और कहा कि सीसीटीवी फुटेज में साकरिया को हमले से 24 घंटे पहले रेकी करते देखा गया था। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार रात को साकरिया के एक दोस्त को राजकोट से हिरासत में लिया, जिसने कथित तौर पर उसे पैसे ट्रांसफर किए थे। इस मामले में चार अन्य व्यक्तियों के बयान दर्ज किए जाने की तैयारी है।
सर्वाधिक पढ़ी गयी ख़बरें

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली में मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। ‘जन सुनवाई’ जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम अब सुरक्षा की दृष्टि से जांच के दायरे में हैं। बहरहाल, अब यह सवाल उठ रहा है कि इतने कड़े सुरक्षा इंतजामों के बावजूद शुक्रवार को कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री के इतने करीब कैसे पहुंच सका और नारे लगा सका। सीआरपीएफ़ ने अब मुख्यमंत्री की निजी और क्षेत्र-विशिष्ट सुरक्षा का जिम्मा संभाला है, जबकि दिल्ली पुलिस बाहरी परिधि की सुरक्षा देख रही है।