26 जनवरी के बाद से दिल्ली के टिकरी, सिंघु और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर लगाई गई कीलों, सख़्त बैरिकेडिंग को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। पूछा जा रहा था कि आख़िर सरकार किसानों की किलेबंदी क्यों कर रही है। लेकिन गुरूवार सुबह अचानक दिल्ली पुलिस ने सड़क पर ठोकी गई कीलों को हटा दिया।
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर से कीलें हटाई नहीं बल्कि दूसरी जगह लगाई: पुलिस
- दिल्ली
- |
- 4 Feb, 2021
कीलों की हटाने की फ़ोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो ऐसा लगा कि दिल्ली पुलिस को शायद सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश आया होगा। क्योंकि इसे लेकर सरकार की लगातार आलोचना हो रही थी।

कीलों की हटाने की फ़ोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो ऐसा लगा कि दिल्ली पुलिस को शायद सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश आया होगा। क्योंकि इसे लेकर सरकार की लगातार आलोचना हो रही थी। लेकिन थोड़ी देर बाद ही पता चला कि ऐसा नहीं है कि कीलों को स्थायी रूप से हटा दिया गया है बल्कि उन्हें एक जगह से हटाकर दूसरी जगह लगाया जा रहा है।
लोगों को हो रही थी परेशानी
इंडिया टुडे के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ऐसा इन कीलों की वजह से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए किया गया है। लोगों ने इन कीलों को उनके वाहनों और पैदल जाने वालों के लिए ख़तरनाक बताया था।