यमुना नदी का पानी आज शाम को उत्तरी दिल्ली में रिंग रोड तक पहुंच गया। रिंग रोड तक पानी जाने से जलजमाव हुआ और यातायात प्रभावित हुआ है। ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर यातायात सलाह जारी की है। रिंग रोड पूरी दिल्ली में यातायात को सुविधाजनक बनाता है और राजधानी के सभी अहम रूटों को जोड़ता है।