टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गुरुवार को उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका की हत्या करना कबूल कर लिया है। और अब दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि एक पिता को इतना खौफनाक क़दम उठाना पड़ा?
‘बेटी की कमाई पर पलने’ के तानों पर पिता ने की टेनिस प्लेयर बेटी की हत्या: FIR
- दिल्ली
- |
- 11 Jul, 2025
एक टेनिस खिलाड़ी बेटी की कमाई पर समाज के तानों से आहत पिता ने ही उसकी हत्या कर दी। दर्ज FIR में सामने आई इस दिल दहला देने वाली घटना ने देश को झकझोर दिया है। पढ़ें पूरा मामला।

फोटो साभार: एक्स/@TheKhelIndia
गुरुग्राम के पॉश इलाके में रहने वाली 25 साल की राधिका राज्य स्तर की टेनिस खिलाड़ी रह चुकी थीं। और अब एक टेनिस अकादमी चला रही थी। गुरुग्राम के सेक्टर 57 में राधिका अपने पिता, मां और भाई के साथ रहती थीं। गुरुवार को जब राधिका रसोई में खाना बना रही थी तब उनके पिता दीपक यादव ने राधिका पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से 5 गोलियां चला दीं जिसमें से 3 गोलियां राधिका के पीठ पर लगीं और राधिका की मौके पर ही मौत हो गई।