फाइल फोटो
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने वाला है। इसको लेकर पहले खबरें आई थीं कि देश के चारों शंकराचार्य इस दिन प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित करने को शास्त्र सम्मत नहीं मान रहे हैं।
चारों शंकराचार्य इस आयोजन में शामिल नहीं होंगे, फिर खबर आई कि चारों शंकराचार्य में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मतभेद है।
अब पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शंकराचार्यों के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह बात ग़लत है कि राम मंदिर को लेकर शंकराचार्यों में कोई मतभेद है।
शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि राम जी यथास्थान प्रतिष्ठित हों, यह आवश्यक है, प्रतिमा, विग्रह या मूर्ति में विधिवत पूजा प्रतिष्ठा नहीं होने पर डाकिन, शाकिनि, भूत- प्रेत चारों दिशाओं में छिन्न-भिन्न मचा देते हैं।
उन्होंने कहा कि, शास्त्र सम्मत विधा से ही प्राण प्रतिष्ठा होनी चाहिए। इसलिए शंकराचार्यों में किसी तरह के मतभेद का सवाल नहीं है। मैं संकेत करता हूं कि संविधान का अर्थ ही होता है विधि और निषेध। इसलिए शास्त्र सम्मत विधा से भगवान की प्रतिष्ठा हो, पूजा आदि हो। इतनी सी बात है।
उनसे पहले उत्तराखंड के ज्योतिर मठ के प्रमुख और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी कह चुके हैं कि वह अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे।
उन्होंने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही प्राण प्रतिष्ठा करना शास्त्रों के खिलाफ है।
देश में चार शंकराचार्य हैं और प्राप्त खबरों के मुताबिक चारों ही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे। इसके कारण ही ये खबरें आने लगी कि चारों शंकराचार्य नाराज़ हैं।
हालांकि विश्व हिन्दू परिषद ने दावा किया है कि दो शंकराचार्य ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का स्वागत किया है। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि श्रृंगेरी पीठ और द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य ने इस समारोह का स्वागत किया है।
आलोक कुमार ने दावा किया है कि इन दोनों शंकराचार्यों को कोई शिकायत नहीं है और वे इससे खुश है।
कांग्रेस नेता भी नहीं जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया था। पिछले दिनों कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिख कर बताया था कि यह समारोह भाजपा और आरएसएस द्वारा आयोजित है। इसे उन्होंने राजनीति से प्रेरित बताया था। उन्होंने जानकारी दी थी कि इसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया गया था जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया है।
कांग्रेस व्यक्तिगत आस्था को सर्वोपरि मानती है। हम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघर गए हैं और आगे भी जाते रहेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और वहां के तमाम नेता जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज के साथ 15 जनवरी को अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे हैं।
उन्होंने सवाल उठाया था कि, धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है। फिर इसका इतना वीभत्स राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है? धार्मिक अनुष्ठानों में राजनीति करना सर्वथा गलत है।
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर हमला करते हुए शुक्रवार को पूछा था कि क्या भगवान के मंदिर में निमंत्रण से जाया जाता है? किस तारीख को किस श्रेणी का व्यक्ति मंदिर जाएगा, क्या यह एक राजनीतिक दल तय करेगा? क्या एक राजनीतिक दल तय करेगा कि मैं अपने भगवान से मिलने कब जाऊं?
किसी एक व्यक्ति के राजनीतिक तमाशे के लिए हम अपने भगवान और आस्था के साथ खिलवाड़ होते हुए नहीं देख सकते